Tamil Nadu Shocker: तमिलनाडु में 62 वर्षीय बुजुर्ग ने पड़ोसी के डॉग को कहा 'पालतू कुत्ता', गुस्से में आकर कर दी हत्या
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स डेनियल ने अपने पड़ोसी रायप्पन की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी की उसने उसके डॉग को पालतू कुत्ता कह दिया
Tamil Nadu Shocker: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पड़ोसी डेनियल ने रहने वाले एक 62 वर्षीय बुजुर्ग रायप्पन की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी की उसने उसके डॉग को पालतू कुत्ता कह दिया. जिसके वह नाराज हो गया और और शख्स की छाती पर ऐसा मुक्का मारा कि अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. शख्स की मौत के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक फातिमा और उसका बेटा डेनियल के खिलाफ केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल बात कुछ इस तरह है. दो दिन पहले गुरुवार को उनके पड़ोसी 62 साल के रायप्पन अपने पोते के साथ अपने खेतों पर थे. रायप्पन ने अपने पोते केल्विन को उनके पास के खेत में चल रहे पानी के पंप को बंद करने के लिए कहा. उन्होंने केल्विन से कहा कि वह अपने साथ एक छड़ी ले जाए क्योंकि वहां कुत्ता आ सकता है. यह बात सुनकर वहां पर डेनियल मौजूद था. यह बात सुनकर वह वह भड़क गया. उसने गुस्से में आकर रायप्पन की छाती में मुक्का मारा और कहा कि कितनी बार कहा है कि उसे कुत्ता मत कहा करो. यह भी पढ़े: UP Shocker: पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने रेत पर किया पेशाब, विवाद बढ़ने पर मालिक ने शख्स को मारी गोली
मुक्का पड़ते ही रायप्पन जमीन पर गिर पड़े. घर वालों ने उन्हें अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.वहीं रायप्पन की मौत के बाद पकड़े जाने के डर से डेनियल और उसका परिवार फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने दोनों की तलाश की. तलाश के बाद पुलिस ने फातिमा और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया.