भोपाल: भैंस को पत्थर मारना गांव वालों को पड़ा महंगा, एक युवक की गई जान
भैंस (Photo Credits Instagram)

भोपाल: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया जिसको सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान हो जायेंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है. लेकिन यह हकीकत है. मामला कुछ इस तरह  हैं. भोपाल के मंदसौर गांव के लोग एक भैंस को कई दिनों  से सड़क पर घुमने के दौरान पत्थर मारकर उसे परेशान करते थे. लेकिन मंगलवार को भैंस उस समय अचानक से भड़क गई जब गांव के लोगों ने उसके ऊपर एक पत्थर फेंक उसे परेशान करने की कोशिश किया. फिर क्या था भैंस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से एक युवक की जान चली गई.

स्थानीय लोगों की माने तो गांव के कुछ लोग इस भैंस को पिछले 15 दिन से पत्थर मारकर परेशान कर रहे थे. मंगलवार को भी कुछ लोगों ने इस भैंस को पर पत्थर मारकर परेशान करने की कोशिश किया. लेकिन भैंस अचानक से भड़का गई और लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगी. लोगों ने किसी तरह से आस-पास के पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई. लेकिन वहां से गुजर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग जिनका नाम लालू बंजारा है. भैंस ने अपने गुस्सा का शिकार बनाते हुए उनकी जाना ली. हालांकि वे खुद के बचने के लिए भागने की कोशिश जरूर किया लेकिन वे भाग नही सके. यह भी पढ़े: दिल्ली: तीन मंजिला इमारत जमींदोज हुई, 1 महिला और 4 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भैंस के गुस्से को देखते हुए गांव के लोगों नें किसी तरह से इसकी सूचना  वन विभाग को दिया, वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर डरे सहमें लोगों को पेड़ से उतारने में मदद किया. वहीं  बेकाबू भैंस को वन विभाग के लोगों ने पकड़ने की काफी कोशिश किया लेकिन उन लोगों ने उसे नही पकड़  सके.