उत्तर प्रदेश: चुनाव की रंजिश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज में चुनाव की रंजिश को लेकर एक आँगनबाड़ी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज में चुनाव की रंजिश को लेकर एक आँगनबाड़ी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शिवजी शुक्ल ने बताया कि शनिवार देर रात हिनाहुँ गाँव में ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी.

ग्राम प्रधान स्मिता के पति संजय तिवारी तथा उनके साथियों ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी देवी (55) और उसके बेटे पंकज को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि घायल मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने माधुरी को मृत घोषित कर दिया.

Share Now

\