Road Accident In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, वैन पलटने से 6 लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (Six People Died) हो गई है. जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसा वैन में सवार होकर तकरीबन 15 लोग किसी शादी में जा रहे थे. गुरुवार की रात वैन का बैलेंस बिगड़ा और यह हादसा हो गया. घटना पूर्वी गोदावरी जिले (Godavari District) के थान्तिकोंडा गांव (Thantikonda Village) की है, जहां इसके बाद अफरातफरी मच गई. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (Photo Credits: ANI)

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (Six People Died) हो गई है. जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हादसा वैन में सवार होकर तकरीबन 15 लोग किसी शादी में जा रहे थे. गुरुवार की रात वैन का बैलेंस बिगड़ा और यह हादसा हो गया. घटना पूर्वी गोदावरी जिले (Godavari District) के थान्तिकोंडा गांव (Thantikonda Village) की है, जहां इसके बाद अफरातफरी मच गई. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं इस भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है.

बता दें कि घटना के बाद पुलिस और स्थनीय लोगों ने लोगों को वैन के अंदर से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर गए. इस हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. इससे पहले पिछले साल इसी इलाके पूर्वी गोदावरी जिले में एक पर्यटक बस (Tourist Bus) के खाई में गिर जाने के चलते सात लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए थे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पिछले साल ही कुरनूल जिले में वेलदुर्थी के नजदीक हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर मल्टीयूटिलिटी वाहन और बस के बीच टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए थे. दोपहिया चालक को बचाने की कोशिश में बस डिवाडर से जा टकराई और इसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उसकी टक्कर हो गई थी.

Share Now

\