Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश में युवक पर मौसी से की रेप की कोशिश का आरोप, गुस्साई मां ने कलयुगी बेटे की कर दी हत्या, शव को कई टुकड़ों में काटा

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. शव को छुपाने के लुए वह पांच टुकड़ों में काट डाला. क्योंकि उसके कलयुगी बेटे ने किसी और से नहीं बल्कि खुद की सगी मौसी से रेप की कोशिश की.

Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश में युवक पर मौसी से की रेप की कोशिश का आरोप, गुस्साई मां ने कलयुगी बेटे की कर दी हत्या, शव को कई टुकड़ों में काटा
Representative Image | X

Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. शव को छुपाने के लुए वह पांच टुकड़ों में काट डाला. क्योंकि उसके कलयुगी बेटे ने किसी और से नहीं बल्कि खुद की सगी मौसी से रेप की कोशिश की.

मां ने बेटे की की हत्या

मृतक युवक के बारे में प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक ए आर दामोदर ने बताया कि के लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को पेशे से सफाईकर्मी बेटे के श्याम प्रसाद (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी. देवी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर प्रसाद की हत्या करने में उसकी मदद की. ए आर दामोदर ने कहा, "अपने बेटे के गलत और अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने उसकी हत्या कर दी. यह भी पढ़े: Maharashtra Shocker: मुंबई से सटे ठाणे में 4 वर्षीय सौतेले बेटे की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मौसी के साथ रेप की कोशिश

 

युवक के बारे में पुलिस ने बताया कि प्रसाद अविवाहित था. उसने हैदराबाद और नरसारावपेटा में अपनी मौसी के साथ बलात्कार का भी कथित तौर पर प्रयास किया था. पुलिस के अनुसार उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से की गई.

हत्या  के बाद शव को पांच टूकड़ों में काटा

हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भर दिया गया और कुंबुम गांव में नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में फिलहाल जांच चल रही हैं. फिलहाल सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.


संबंधित खबरें

ओडिशा में हैवानियत! 2 भाइयों ने नाबालिग से किया रेप, गर्भवती होने पर जिंदा दफनाने की कोशिश की

Upcoming Movies And Web Series: इस हफ्ते OTT और थिएटर में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रीलीज होंगी? यहां देखें पूरी लिस्ट

शिक्षा के मंदिर में हैवानियत! स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, रेप के बाद ICU में भर्ती बच्ची

Fact Check: असम में मुस्लिम युवक ने हिंदू लिव-इन पार्टनर का रेप किया, फिर लाश को फ्रीजर में रख दिया? जानें वायरल फोटो की असली सच्चाई

\