Andhra Pradesh Shocker: नशे में धुत्त शख्स ने चबा लिया देशी बम, मुंह में जोरदार धमाका होने से हुई मौत
आंध्रे प्रदेश के चित्तूर जिले के बंगारुपलयम मंडल के गद्दामनारीपल्ली गांव में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने कथित तौर पर देशी बम चबा लिया और मुंह में बम फटने की वजह से उसकी मौत हो गई.
Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले (Chittoor District) से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां जिले के बंगारुपलयम मंडल (Bangarupalyam Mandal) के गद्दामनारीपल्ली गांव (Gaddamvaripalli Village) में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने कथित तौर पर देशी बम चबा लिया और मुंह में बम फटने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंह में देशी बम फटने के बाद आनन-फानन में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना के संबंध में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (Accidental Death Report) यानी एडीआर (ADR) दर्ज की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान गद्दामवारीपल्ली निवासी एम चिरंजीवी (M Chiranjeevi) के रूप में हुई है. बंगारुपलयम सीआई नागराजू राव (CI Nagaraju Rao) ने कहा कि चिरंजीवी अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर रहे थे, उनका हाल ही में अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था, जो बाद में अपना घर छोड़कर चली गई. इससे वह निराश हो गया और उसने इससे निपटने के लिए शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें: Video: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पटाखा गोदाम में विस्फोट,कोई घायल नहीं
पुलिस की मानें तो नशे की हालत में शख्स ने देशी बम चबा लिया, जिसके बाद उसके मुंह में जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते उसका चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी चिरंजीवी के घर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे पीड़ित को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. फिलहाल पुलिस उन परिस्थितियों का जांच कर रही है, जिसके कारण चिरंजीवी के साथ यह हादसा हुआ. इसके साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चिरंजीवी के पास देशी बम कैसे और क्यों था. यह भी पढ़ें: Tomato Farmer Found Dead: आंध्र प्रदेश में मृत पाया गया किसान, भारी मात्रा में टमाटर बेचकर की थी मोटी कमाई
गौरतलब है कि जुलाई महीने में पुलिस को नंद्याल जिले के नंदीकोटकुर निर्वाचन क्षेत्र (Nandikotkur constituency) के मुचुमरी गांव (Muchumarri village) में सिंटेक्स पानी की टंकी (Sintex water Tank) में लगभग 22 देशी बम मिले थे. बताया जाता है कि मुच्चुमर्री गांव निवासी मधु सिंटेक्स पानी टंकी की सफाई करने गई थी, तभी पानी की टंकी में उतरते समय उसे धागों में लिपटी हुई कुछ गेंदें दिखाई दीं. हालांकि शुरुआत में उसने उन्हें टैंक में ही छोड़ने का विचार किया, लेकिन फिर उसे संदेह हुआ और उसने मुच्चुमरी पुलिस को