Andhra Pradesh Heavy Rains: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख मांगी 2,250 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
तेलंगाना के साथ ही आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) हुई भारी बारिश के लोगों की जान जाने के बाद बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं. अभी भी देखो तो चारों तरफ लोगों के बिखरे हुए घर के साथ ही पानी ही पानी नजर आ रहा हैं. भारी बारिश के बाद आंध्र प्रदेश में आए भारी तबाही के बाद राज्य की हालत खराब ह गई हैं. लोगों के घर बिखरने के बाद लोगों को मदद की जरूरत हैं. क्योंकि अब तक लोगों के पास जो भी था भारी बारिश की वजह से सब को बह गया हैं,
नई दिल्ली: तेलंगाना के साथ ही आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से लोगों की जान जाने के बाद बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ हैं. अभी भी देखो तो चारों तरफ लोगों के बिखरे हुए घर के साथ ही पानी ही पानी नजर आ रहा हैं. भारी बारिश के बाद आंध्र प्रदेश में आए भारी तबाही के बाद राज्य की हालत खराब हो गई हैं. लोगों के घर बिखरने के बाद लोगों को मदद की जरूरत हैं. क्योंकि अब तक लोगों के पास जो भी कुछ था सब कुछ बर्बाद हो गया है. ऐसे में राज्य को मदद की जरूरत हैं. राज्य सरकार को मदद के लिए ही सीएम सीएम जगन मोहन रेड्डी (YS Jaganmohan Reddy) ने गृह मंत्री अमति शाह को आर्थिक मदद के लिए पत्र लिखा हैं.
सीएम रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit shah) पत्र लिख अनुरोध किया है कि राज्य में हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य को बे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसलिए वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से एक नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम भेजी जाये और राज्य को मदद के लिए 2,250 करोड़ रुपये दिया जाये. यह भी पढ़े: Heavy Rains In Pune: महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश की वजह से सोलापुर के उज्जैन बांध में बढ़ा जल स्तर, 200,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
पत्र में सीएम रेड्डी ने लिखा कि सड़कों और विद्युत केंद्रों व खंभों को काफी नुकसान हुआ है, हजारों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की जान भी चली गई. “अगस्त और सितंबर में बारिश/बाढ़ से हम बुरी तरह प्रभावित हुए थे, तथा हालिया दौर ने नुकसान और बढ़ा दिया.इस स्थिति में केंद्र को राज्य की मदद के लिये खड़े होना चाहिए.” उन्होंने अपने पत्र में लिखा “हमें युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये तत्काल कम से कम 1000 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की जरूरत है” (इनपुट भाषा)