Truecaller में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के नाम से किया खुद को रजिस्टर्ड, फिर लगाया लाखों का चूना

आंध्र प्रदेश में जालसाजी कर रुपये ठगने वाले एक नटवरलाल का खुलासा हुआ है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) के नाम से एक युवक लोगों को ठग रहा था.

एमएसके प्रसाद (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में जालसाजी कर रुपये ठगने वाले एक नटवरलाल का खुलासा हुआ है. दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) के नाम से एक युवक लोगों को ठग रहा था. आरोपी युवक ने इसके लिए मोबाइल एप ट्रूकॉलर (Truecaller) का भी सहारा लिया.

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने उनके नाम का गलत उपयोग कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज करवाया है. प्रसाद ने कहा कि एक युवक ने उनके नाम पर कई बड़े बिजनेसमैन को लाखों का चूना लगाया है. आरोपी युवक की पहचान बुदुमुरी नागाराजु (Budumuri Nagaraju) के तौर पर हुई. वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी युवक ने ट्रूकॉलर पर अपना एमएसके प्रसाद के नाम से खुद को रजिस्टर्ड किया हुआ था. वह इसकी मदद से लोगों को फोन करता और अपने जाल में फंसता था. ट्रूकॉलर पर प्रसाद का नाम आने से लोग आसानी से युवक से जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं. फिलहाल 5 रुपये तक की ठगी करने की जानकारी मिल सकी है. विजयवाड़ा और हैदराबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share Now

\