अमृतसर ब्लास्ट केस: किरण रिजिजू ने की हमले की निंदा, कहा हम अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अमृतसर में जो हुआ हम इसकी निंदा करते हैं. हमारी पीड़ित परिवार के साथ पूरी सदभावना है. बीते 4 सालों में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है.
नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक धार्मिक स्थान में हुए ग्रेनेड हमले से लोगों के मन में डर और दहशत है. इस ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस आतंकी हमले के ऐंगल से घटना की जांच कर रही है. पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है. ब्लास्ट केस के चलते अब देश में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सीएम अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए इस हादसे की कड़ी निंदा की है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अमृतसर में जो हुआ हम इसकी निंदा करते हैं. हमारी पीड़ित परिवार के साथ पूरी सदभावना है. बीते 4 सालों में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है. वो भी ऐसे शहर में. पठानकोट और उरी जैसे सीमावर्ती इलाकों को छोड़कर. हम अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे. यह भी पढ़ें- अमृतसर ब्लास्ट केस: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की घोषणा, कहा-संदिग्धों की सूचना देने वाले को मिलेगा 50 लाख रुपये का इनाम
गौरतलब हो कि पंजाब में अमृतसर के राजासांसी के अदावली गांव के संत निरंकारी भवन में रविवार को एक धार्मिक समागम के दौरान ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए हैं. इस घटना को अंजाम देने के लिए चेहरा ढक कर मोटरसाइकिल से पहुंचे दो युवकों ने ग्रेनेड फेंका था. जिसके बाद दो लड़कों पर ग्रेनेड फेंकने का शक है, उनकी तस्वीर भी सामने आई है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों का शक आतंकवादियों के साथ-साथ खालिस्तानी समर्थकों पर भी गहराता जा रहा है. इस घटना के बाद जांच के लिए देर रात NIA की टीम पहुंच घटनास्थल की जांच कर रही है.