अमृतसर रेल हादसा: फरार आयोजक सौरभ मदान ने जारी किया वीडियो, बोला- मेरी कोई गलती नहीं, यह प्रकृति का प्रकोप है
अमृतसर रेल हादसा (Photo Credit: Twitter)

चंडीगढ़: सीबीआई द्वारा अमृतसर रेल हादसे की जांच कराने की मांग के बीच सोमवार को दशहरा समारोह के मुख्य आयोजक सौरभ मदान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू के सहयोगी सौरभ ने हादसे में अपनी गलती होने से साफ़ इंकार कर दिया है. उसने रोते हुए घटना पर दुख जताया और कहा की कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

दर्दनाक हादसे के बाद से मुख्य आयोजक सौरभ मदान अपने पूरे परिवार के साथ भूमिगत हो गया था. ताजा वीडियो में सौरभ ने कहा कि वो बेकसूर है. इस हादसे में उसकी तरफ से कोई लापरवाही नहीं की गई. उसने दशहरा समारोह के लिए परमिशन लिया था. यह हादसा प्रकृति का प्रकोप है. इसके साथ ही उसने कहा कि लोगों को ट्रैक पर नहीं खड़े रहने के लिए 10 से ज्यादा बार अपील की गई थी.

स्थानीय कांग्रेस पार्षद विजय मदान का पति सौरभ मदान दशहरा कार्यक्रम का मुख्य आयोजक था. पुलिस के मुताबिक रेल हादसे के बाद शनिवार को पार्षद के आवास पर कुछ लोगों ने हमला किया था. इसके बाद से मदान परिवार का कोई पता नहीं है और उनके मोबाइल फोन भी बंद थे. विजय मदान अमृतसर के वार्ड संख्या 29 से मौजूदा पार्षद हैं.

बता दें की इस हादसे की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं रेलवे ने रेल के चालक को क्लीन चिट दे दी है और अन्य अधिकारियों का कहना है कि उन्हें (रेलवे) रावण के पुतले को रेल की पटरी के इतना करीब जलाए जाने और पटरी पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी की सूचना नहीं दी गई थी.

शुक्रवार को अमृतसर के जोड़ा फाटक के समीप रेल की पटरी पर बैठकर लोग दशहरा देख रहे थे, तभी तेज रफ्तार जालंधर-अमृतसर डीएमयू रेलगाड़ी ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 अन्य घायल हैं.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरेश अरोड़ा ने रविवार को कहा था कि अमृतसर रेल दुर्घटना की आपराधिक जिम्मेदारी तय करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) इकबाल प्रीत सिंह सहोता जांच करेंगे. घटना की पुलिस जांच मजिस्ट्रेट जांच से अलग होगी, जिसके आदेश पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को दिए थे. पंजाब पुलिस अमृतसर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे की अलग से जांच करेगी.