लखनऊ: देश में कांग्रेस पार्टी की गिरते वजूद को देखते हुए सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने को लेकर पिछले कुछ सालों से आवाज उठ रही हैं. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है और पार्टी के कार्यकर्ता चाहते है कि प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा जाए. दो दिन पहले ही पार्टी के लोगों ने सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग उठी थी.
इसी बीच इलाहाबाद से खबर है कि जिला कांग्रेस महासचिव हसीब अहमद ने प्रिंयका गांधी को राजनीति में लाने को लेकर उन्होने सोशल साइट्स पर एक पोस्टर वायरल किया है. जिस पोस्टर में लिखा गया है कि 'इंदिरा का खून, प्रियंका coming soon. वहीं यह पोस्टर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
पार्टी के कार्यकर्ताओं की माने तो पिछले कुछ सालों से सोनिया गांधी बीमारी के चलते राजनीतिक बैठकों में कम ही शामिल होती हैं. जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल धीरे-धीरे गिरते जा रहा हैं. ऐसे में यदि कांग्रेस प्रियंका गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में उतारती है तो कहीं ना कहीं कांग्रेस को कुछ हद तक इसका फायदा जरूर होगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नही हैं
गौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी आगामी लोगसभा 2019 के चुनाव मां सोनिया गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लडे़ और पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरे, ताकी आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता हासिल हो सके.