देश को मिलेगी आज महिला SWAT कमांडो टीम, दुश्मन को मौत के घाट उतारने में हैं माहिर, जाने इनसे जुड़ी 5 बड़ी बातें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चाकचौबंध कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार जब पीएम मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे उस दौरान उनकी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस का विमिन स्वॉट कमांडो का दस्ता तैनात होगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस स्पेशल वूमन स्वैट कमांडो को आज दिल्ली में तैनात करेंगे.

वूमन स्वैट कमांडो की तुलना सबसे खूंखार कमांडो की जाती है. अपने दुश्मन को पलक झपकते ही मौत के घाट उतारने में माहिर हैं. जरा आप भी जानिए देश की पहिला वूमन स्वैट कमांडो के बारे में कैसे उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है और कैसे उन्हें चुना जाता है.

वूमन स्वैट कमांडो

दिल्ली पुलिस का यह वूमन स्वैट कमांडो दस्ता देश की किसी भी स्टेट पुलिस में पहला दस्ता है. दिल्ली के पुलिस कमीश्नर अमूल्य पटनायक ने स्वैट कमांडो दस्ता बनाने की कल्पना की थी.

वूमन स्वैट कमांडो इस विशेष दस्ते में 36 महिला कॉन्स्टेबल हैं. इन्हें करीब 15 महीने तक सख्त ट्रेनिंग दी गई है. वहीं पुरुष कमांडो की ट्रेनिंग 12 महीने का होता है.

वूमन स्वैट कमांडो का यह दस्ता बख्तरबंद गाड़ियों में तैनात होगा और इसे चलाएंगी. इन्हें बम डिफ्यूज करने की ट्रेनिंग दी गई है.

वूमन स्वैट कमांडो में 13 महिला की रहने वाली हैं, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर से 5-5 सदस्य हैं, मेघालय से चार, नगालैंड से 2, और मिजोरम और त्रिपुरा से 1-1 सदस्य है.

महिला स्वैट कमांडो की टीम आधुनिक हथियार से लैस होंगी. इनके पास एमपी5 सबमशीन गन, ऐके-47 राइफल, जीलॉक 17 और जीलॉक 26 पिस्टल होगा.