Rahul Tewatia's Insta Story: 'ऑल आइज ऑन हिंदू ऑफ पाकिस्तान', भारतीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया की इंस्टा स्टोरी वायरल (View Post)

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज राहुल तेवतिया की एक इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें लिखा है- 'ऑल आइज ऑन हिंदू ऑफ पाकिस्तान'. इसका मतलब है कि सभी की नजरें पाकिस्तान के हिंदुओं पर हैं.

Photo Credit- Instagram

Rahul Tewatia's Insta Story: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज राहुल तेवतिया की एक इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें लिखा है- 'ऑल आइज ऑन हिंदू ऑफ पाकिस्तान'. इसका मतलब है कि सभी की नजरें पाकिस्तान के हिंदुओं पर हैं. इस स्टोरी के जरिए राहुल तेवतिया ने पाकिस्तान में हिंदुओं की बदतर स्थिति को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है. राहुल तेवतिया का यह पोस्ट इस वजह से चर्चा में है क्योंकि, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजहेद ने भी इंस्टाग्राम पर ऐसी ही स्टोरी लगाई थी.

रितिका के इंस्टा स्टोरी में लिखा गया था- ‘ऑल आइज ऑन राफा’. उन्होंने इसके जरिए इजराइल द्वारा राफा पर किए हमले को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. उनकी इस स्टोरी को कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

ये भी पढ़ें: Ritika Sajdeh Instagram Hacked: इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाया कोहराम, फैंस ने अकाउंट हैक होने का किया दावा

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर राहुल तेवतिया ने शेयर की स्टोरी 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने राफा हमले पर किया था पोस्ट

राहुल तेवतिया के इस इंस्टा स्टोरी को लेकर अब सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. लोग पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म की निंदा कर रहे हैं. बता दें, राहुल तेवतिया का जन्म सीही हरियाणा में हुआ है. वह एक शानदार ऑलराउंडर हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पर्सनल लाइफ के फोटोज भी शेयर करते नजर आते हैं. तेवतिया श्रीराम के भक्त हैं. वह हाल ही में अयोध्या दर्शन के लिए भी गए थे. वह आईपीएल में पिछले कई सीजन से खेल रहे हैं. वो इस वक्त गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं. राहुल तेवतिया के पास बैटिंग और बॉलिंग दोनों से मैच जिताने की क्षमता है. खासकर बल्लेबाजी में वो अपने ताबड़तोड़ शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बार टीम के लिए फिनिशर का रोल निभाया है.

Share Now

\