Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया, लिफ्ट टूटने के कारण हुआ था हादसा- VIDEO

राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मंगलवार रात को खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के कारण 14 अधिकारी अंदर फंस गए. हादसे के बाद आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया. फिर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद HCL की खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया.

Photo Credit- ANI

Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मंगलवार रात को खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने के कारण 14 अधिकारी अंदर फंस गए. हादसे के बाद आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया. फिर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद HCL की खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. फिलहाल, सभी को जांच के लिए जयपुर अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक सतर्कता टीम साइट के निरीक्षण के लिए नीचे गई थी. निरीक्षण करने के बाद जब वे वापस आ रहे थे, तो लिफ्ट की रस्सी टूट गई, जिससे वे 1800 फीट गहरी खदान में फंस गए.

राजस्थान के HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे का लिया था संज्ञान 

इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संज्ञान लिया था. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा था- झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली. संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने एवं बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं.

 

Share Now

\