Aligarh Jewellery Shop Loot: गहनों की दुकान में दिन दहाड़े लूट मामले में एरिया एसएचओ सस्पेंड, लूटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शुक्रवार 11 सितंबर को अलीगढ़ में एक ज्वेलरी की दुकान में तीन लोग 35 लाख के गहने लूटकर फरार हो गए. ये मामला दिन का है. भरे बाजार में तीन शख्स दुकान में दाखिल हुए और कट्टा दिखाकर सारा सोना चांदी लूट लिया.
शुक्रवार 11 सितंबर को अलीगढ़ में एक ज्वेलरी की दुकान में तीन लोग 35 लाख के गहने लूटकर फरार हो गए. ये मामला दिन का है. भरे बाजार में तीन शख्स दुकान में दाखिल हुए और कट्टा दिखाकर सारा सोना चांदी लूट लिया. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान है कि दिन दहाड़े कोई ऐसे दुकान कैसे लूट ले जा सकता है? और पुलिस की और से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. लूट मामले पर कार्रवाई न करने पर एरिया एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं कि तीन मुजरिम एक बाइक पर सवार थे और उन्हें नहीं पकड़ा गया. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: अलीगढ़ में एक गहनों की दुकान में दिन दहाड़े लूट का क्लिप वायरल, देखें वीडियो
इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बयान दिया कि लूटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें बनायी गईं है. तीनों लूटेरों को पुलिस ढूंढने में जुटी हुई है.
देखें ट्वीट:
लूट के वीडियो को सचिन गुप्ता नाम के शख्स अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 33 सेकेंड के इस वीडियो में तीन लूटेरे दुकान में दाखिल होते हैं. अपना हाथ सैनीटाइज करते हैं. उसके बाद दो लोग तमंचा दिखाकर दुकानदार को डराते हैं और सारा सोना अपने साथ लाए बैग में भरकर चंपत हो जाते हैं.