Twinkle Sharma हत्याकांड: अलीगढ़ बार एसोसिएशन का फैसला, मासूम की हत्या के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन साल की मासूम ट्विंकल शर्मा के हत्या कांड मामले में अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि शहर के कोई भी वकील इन आरोपियों के केस नहीं लड़ेंगे.

अलीगढ़ बार एसोसिएशन महासचिव अनूप कौशिक (Photo Credtis ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) हत्या कांड मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस इस घटना को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं इन्हीं आरोपियों को लेकर अलीगढ़ बार एसोसिएशन (Aligarh Bar Association) का एक बयान आया है. उनकी तरह से इन आरोपियों को लेकर मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपियों शहर के वकील केस नहीं लड़ेंगे बल्कि पीड़ित परिवार की मदद करेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के खबर के अनुसार बच्ची की हत्या के मामले में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव अनूप कौशिक ने बात करते हुए कहा कि हम बच्ची के परिवार के साथ खड़े हैं. लेकिन आरोपियों के केस को शहर के वकील केस नहीं लड़ेंगे और ना नहीं बाहर के वकीलों को उनका एसोसिएशन केस लड़ने देगा. हम सभी बच्ची के लिए न्याय परिवार वालों के साथ खड़े है. परिवार को कानूनी तौर पर जो भी मदद लगेगी वकीलों की तरफ से मदद की जायेगी. यह भी पढ़े: Twinkle Sharma हत्याकांड: पुलिस ने जांच के लिए बनाई SIT, मां शिल्पा बोली- आरोपियों को हो फांसी

बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण ढाई साल की ट्विंकल शर्मा नाम की बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था. बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्या कांड मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर पुलिस विभाग ने पांच पुलिसकर्मी को भी निलंबित कर दिया है

Share Now

\