
आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) और के एल राहुल (K. L. Rahul) के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं. स्टार क्रिकेटर जाहिर तौर पर आलिया भट्ट की सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा के साथ रिलेशनशिप में है और अगर खबरों पर विश्वास किया जाए तो आकांक्षा बहुत जल्द लंदन जा सकती हैं. बता दें राहुल 2019 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और जब राहुल क्रिकेट मैदान पर चक्के और चौके लगाएंगे तो आकांक्षा को खड़े होकर उनके लिए चीयर करते हुए देखा जा सकता है. विराट-अनुष्का, युवराज-हेज़ल के बाद अब राहुल और आकांक्षा सेलिब्रिटी जोड़ों की लिस्ट में शामिल होने वाले नए जोड़े होंगे.
ताजा खबरों के अनुसार आकांक्षा अपना पूरा समय क्रिकेटर के साथ बिता रही हैं. राहुल को आकां�mb col-sm-9" itemscope="" itemtype="http://schema.org/BreadcrumbList">