अक्षय तृतीया पर खरीदना चाहते हैं ऑनलाइन गोल्ड, तो इन बातों को जरुर जान लें

देश में इस बार अक्षय तृतीया का त्यौहार 26 अप्रैल यानि आगामी रविवार को पड़ रहा है. देश में ऐसी मान्यता है कि इस त्यौहार पर सोना खरीदना शुभ होता है. देश में फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है.

गोल्ड (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली: देश में इस बार अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्यौहार 26 अप्रैल यानि आगामी रविवार को पड़ रहा है. देश में ऐसी मान्यता है कि इस त्यौहार पर सोना (Gold) खरीदना शुभ होता है. देश में फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. हालांकि इस दौरान भी कुछ ज्वैलर्स अपने कस्टमर के विशेष मांग पर वेबसाइटों के जरिए सोना बेच रहे हैं, लेकिन इसकी डिलीवरी आपको लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही मिल पायेगी. अगर आप अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन के बावजूद सोना खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन मंगा सकते हैं. जो इस प्रकार है-

डिजिटल गोल्‍ड:

डिजिटल सोना को ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं. इस फिजिकल गोल्‍ड को सेंट्रली सुरक्षित रूप से स्‍टोर किया जाता है. इसे फिजिकल गोल्‍ड के तौर पर दुबारा बेचा जा सकता है.

फिजिकल गोल्ड:

गोल्ड को ज्वैलरी के तौर पर फिजिकल फॉर्म में खरीदा जा सकता है. लेकिन, विशेषज्ञों का मानना है कि फिजिकल फॉर्म में सोने का निवेश ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें- कल्याण ज्वेलर्स की अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन बिक्री की तैयारी

एक्‍सचेंज ट्रेडेड-फंड:

ईटीएफ गोल्ड को खरीदने का सबसे किफायती तरीका है. इसमें गोल्ड को पेपर फॉर्मेट में एक्‍सचेंजो पर खरीदा और बेचा जा सकता है.

इसके अलावा आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड SGB और गोल्ड बिस्कुट के रूप में भी सोने की खरीददारी कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि सोने की ज्वैलरी, सिक्‍के या बिस्कुट खरीदने पर सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बनी रहती हैं.

Share Now

\