लखनऊ: अपने सरकारी बंगले में तोड़फोड़ को लेकर विवादों में घिरे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब एक आलीशान होटल खोलने की तैयारी कर रहे है. यह होटल वह अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मिलकर खोलेंगे. जिसके लिए दोनों ने उत्तर प्रदेश लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) से बकायदा इजाजत भी मांगी है.
जानकारी के मुताबिक यह होटल अखिलेश के पूर्व सरकारी बंगले से बस कुछ ही दुर 1-ए विक्रमादित्य मार्ग पर बनवाया जाएगा. इसके लिए अखिलेश और डिंपल ने एक नक्शा स् मंजूरी के लिए एलडीए को भेजा है. इसके लिए एलडीए ने पांच विभागों से एनओसी मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक वीवीआईपी होटल होगा जिसका नाम हिबिस्कस हेरिटेज रखा जाएगा. हालांकि अभी इस होटल के लिए निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है क्योकि एलडीए के नक्शा विभाग और अन्य विभागों से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है.
अखिलेश यादव बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाने के लिए धीरे-धीरे तैयारियां कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और उनकी पत्नी ने 2005 में विक्रमादित्य मार्ग पर ये जमीन खरीदी थी. फिलहाल यह जमीन बेहद पॉश इलाके में है और इसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य संपत्ति विभाग उत्तर प्रदेश के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगला खाली करवाने की कवायद शुरू की. विभाग की तरफ से सबको 15 दिन के भीतर बंगला खाली करने का नोटिस भी भेजा गया. लेकिन तब अखिलेश यादव ने अपना सरकारी आवास खाली करने के लिये दो वर्ष का समय मांगा था. सरकारी बंगला छोड़ने के बाद खिसियाए अखिलेश यादव, आलीशान आशियाने को बना डाला खंडहर