महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री होगी अजय देवगन स्टारर 'तानाजी', उद्धव सरकार जल्द करेगी घोषणा
अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' ने देशभर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अब तक 90 करोड़ से ज्यादा पैसे बटोर लिए है. फिल्म को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री घोषित किया गया था. अब इसे महाराष्ट्र में टैक्स फ्री किया जा सकता है.
Tanhaji Tax Free in Maharashtra: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) को जल्द ही महाराष्ट्र में टैक्स फ्री किया जा सकता है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने ट्विटर पर बताया कि इस फिल्म के विषय पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई जहां उपस्थित ज्यादातर सदस्य फिल्म को टैक्स फ्री करार देने के हक में थे. ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जल्द ही इसे लेकर घोषणा कर सकते हैं.
बालासाहेब थोराट ने ट्विटर र मराठी भाषा ने इस जानकारी को शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद लोग भी यहां खुश नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को बीते काफी समय से राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही थी.
उद्धव सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी ट्विटर के जरिए सरकार से फिल्म को राज्य में कर मुक्त घोषित करने का आग्राह किया था.
बता दें कि अजय देवगन की इस फिल्म को देशभर में खूब प्रेम मिल रहा है. इस फिल्म ने अब तक 90 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज कर लिया है. ये फिल्म `छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सूबेदार तानाजी मालुसरे की बहादुरी को दर्शाती है. कोंढाणा किले पर मराठी साम्राज्य की जीत हासिल करने के लिए उन्होंने किस तरह से अपनी जान की बजाई लगाईं थी, ये कहानी फिल्म में दर्शाई गई है. फिल्म में काजोल भी लीड रोल में नजर आईं.