एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष, लेंगे बीएस धनोआ की जगह

एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया वायुसेना के अगले चीफ बनेंगे। बताना चाहते है कि रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अगले वायुसेना अध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया है. एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख बनेंगे तथा बी एस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे.

File image of RKS Bhadauria | (Photo Credits: indianairforce.nic.in)

नई दिल्ली. एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) वायुसेना के अगले चीफ बनेंगे। बताना चाहते है कि रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अगले वायुसेना अध्यक्ष का नाम घोषित कर दिया है.  एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख बनेंगे तथा बीएस धनोआ (B S Dhanoa) की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. भदौरिया इसी वर्ष मई में वायुसेना उप प्रमुख बने थे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से निकले भदौरिया को जून 1980 में वायु सेना की युद्धक शाखा में रखा गया था. योग्यता की समग्र सूची में अव्वल आने के कारण उन्हें ‘‘सोर्ड आफ आनर’’ से सम्मानित किया गया था.

रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सरकार ने वर्तमान में वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय किया है.’’ यह भी पढ़े-राफेल जेट लेने फ्रांस जाएंगे राजनाथ सिंह और वायुसेना चीफ बीएस धनोआ, PAK से तनातनी के बीच बढ़ेगी भारत की सैन्य ताकत

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी-

भारतीय वायुसेना (IAF) के 25वें प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ (B S Dhanoa) 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. उन्होंने एक जनवरी 2017 को यह दायित्व संभाला था.

भदौरिया ने अपने करीब चार दशक लम्बे पेशेवर जीवन में जगुआर विमान के स्क्वाड्रन और एक प्रमुख वायुसेना केन्द्र का नेतृत्व किया. वह मुख्य परीक्षण पायलट तथा हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केन्द्र में परियोजना निदेशक रह चुके हैं. वह एलसीए के प्रारंभिक प्रोटोटाइप उड़ान परीक्षणों में व्यापक रूप से शामिल थे.

(भाषा इनपुट के साथ)

Share Now

\