एयर इंडिया की महिला पायलटों की टीम आज रचेंगी इतिहास, सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरकर नॉर्थ पोल होते हुए 17 घंटे में पहुंचेगी बेंगलुरु, यहां देखें पूरा रूट
कैप्टन जोया अग्रवाल (Photo Credits: ANI/Twitter)

एयर इंडिया (Air India) की महिला पायलटों की टीम दुनिया के सबसे लंबे एयर रूट पर उड़ान भरकर इतिहास रचने वाली है. महिला पायलटों की यह टीम 9 जनवरी की रात अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco)  से उड़ान भरकर नॉर्थ पोल (North Pole) से होते हुए बेंगलुरु (Bengaluru) सोमवार को तड़के पहुंचने वाली हैं. इस दौरान ये महिला पायलट करीब 16,000 किलोमीटर का उड़ान भरेंगी. महिलाओं के इस ऐतिहासिक उड़ान को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से भी जानकारी दी गई हैं.

महिलाओं के इस लंबे उड़ान को लेकर एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया का विमान बेंगलुरु पहुंचने के लिए उत्तर ध्रुव के ऊपर से होता हुआ अंटलांटिक मार्ग पकड़ेगा. कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पी थानमाई, कैप्टन आकांक्षा सोनावरे और कैप्टन शिवानी मन्हास का केवल महिला पर आधारित कॉकपिट चालक दल बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्कों के बीच ऐतिहासिक उद्घाटन उड़ान का संचालन करेगा. यह भी पढ़े: Harpreet Singh ने रचा इतिहास, इंडियन एयरलाइंस में पहली महिला CEO नियुक्त

यहां देखें पूरा रूट:

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप का ट्वीट:

वहीं विमानन कंपनी एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एअर इंडिया द्वारा अथवा भारत में किसी अन्य एयर लाइन की सबसे लंबी वाणिज्यिक उड़ान है. इस मार्ग पर कुल उड़ान समय 17 घंटे से अधिक है और यह उस दिन की हवा की गति पर निर्भर करेगा. एअर इंडिया के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि दुनिया के दो छोर पर बसे दोनों शहरों के बीच की सीधी दूरी 13,993 किलोमीटर है जिसमें लगभग 13.5 घंटे का समय क्षेत्र परिवर्तन है.

यह उड़ान विमान एयर इंडिया  AI 176 अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे उड़ान भरेगा और सोमवार तड़के 3.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा. (इनपुट भाषा)