Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे पर अजीत पवार ने जताया शोक, हादसे के कारणों पर उठाए सवाल

एयर इंडिया की फ्लाइट के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे में एनसीपी सांसद सुनील तटकरे की चचेरी बहू अपर्णा महाडिक (42) भी शामिल थीं.

Ajit Pawar

मुंबई, 13 जून : एयर इंडिया की फ्लाइट के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे में एनसीपी सांसद सुनील तटकरे की चचेरी बहू अपर्णा महाडिक (42) भी शामिल थीं. अपर्णा इस उड़ान में क्रू मेंबर के रूप में कार्यरत थीं. इस त्रासदी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गहरा शोक व्यक्त किया है और केंद्र सरकार से इसकी गहन जांच की मांग की है.

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, "अहमदाबाद में जो कुछ हुआ, उसके लिए हमें कुछ मर्यादित सीमाओं का पालन करना होगा. हमारी मराठी संस्कृति हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है. ऐसी त्रासदी के सामने हमें ईमानदारी के साथ जवाब देना चाहिए, जैसा कि हम पीढ़ियों से करते आए हैं. इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की भी जान चली गई है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पीड़ित परिवारों को इस अपार क्षति को सहने की शक्ति मिले." यह भी पढ़ें : विमान हादसा: पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने चालक दल के दो मणिपुरी सदस्यों की मौत पर शोक व्यक्त किया

पवार ने हादसे के कारणों पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह घटना क्यों हुई? क्या इसमें कोई तकनीकी खराबी थी या अन्य कोई कारण? उड़ान भरने के बाद विमान नीचे क्यों आया? इन सभी सवालों के जवाब के लिए केंद्र सरकार को तुरंत एक निष्पक्ष और गहन जांच शुरू करनी चाहिए. समाज के सामने पूरी सच्चाई लाई जानी चाहिए."

उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है. पवार ने विश्वास जताया कि सरकार इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करेगी. अपर्णा महाडिक की मौत ने एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है. पवार ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि सुनील तटकरे की चचेरी बहू अपर्णा इस विमान में एयर होस्टेस थीं और उनकी इस हादसे में मृत्यु हो गई. यह हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है."

आपको बता दें, दुर्घटनाग्रस्त विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे. हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कई लोगों की जान चली गई. विमान यात्रियों में सिर्फ एक जिंदा बचा है. वहीं प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों के लिए संपर्क नंबर जारी किए हैं और लोगों से किसी भी जानकारी को साझा करने की अपील की है.

Share Now

\