Air India ने सीनियर सिटीजंस को दी 50% की छुट, पढ़े पूरी खबर
मंदी की मार और घाटे में चल रही एयर इंडिया ने बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है. जी हां कोरोना काल में एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजंस के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए हवाई यात्रा में 50% की छूट देने की घोषणा की है. एयर इंडिया द्वारा यह छुट 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को दी जा रही है.
नई दिल्ली, 17 दिसंबर: मंदी की मार और घाटे में चल रही एयर इंडिया (Air India) ने बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है. जी हां कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) में एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजंस (Senior Citizen) के स्वास्थ को मद्देनजर रखते हुए हवाई यात्रा में 50% की छूट देने की घोषणा की है. एयर इंडिया द्वारा यह छुट 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को दी जा रही है. विमान कंपनी ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. जो इस इस प्रकार हैं-
- इस छुट का फायदा केवल भारतीय नागरिक उठा सकते हैं.
- यात्रा करने वाले व्यक्ति की उम्र 60 या 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- यात्रा करने वाले व्यक्ति की वैध फोटो आईडी होनी चाहिए. इस आईडी में व्यक्ति की पूरी डिटेल्स दर्ज हो.
- इकोनॉमी केबिन में बुकिंग श्रेणी के मूल किराए का 50 फीसदी देय होगा.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | एयर इंडिया विनिवेश: सफल बोलिदाताओं को सूचना देने की तिथि पांच जनवरी तक बढ़ाई गई
- प्रस्थान करने से तीन दिन पहले टिकट खरीदना जरुरी है.
- एयर इंडिया का यह ऑफर पुरे देश में लागू होता है.
बता दें कि एयर इंडिया काफी घाटे में चल रही है. विमान कंपनी के उपर 60 हजार करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज है. सरकार ने हाल ही में इसे बेचने के लिए बोली लगाई थी. इस विमान कंपनी को खरीदने में नमक से लेकर साफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाले टाटा समूह समेत कई कंपनियों ने दिलचस्पी जताई है.
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा, 'एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिये कई रूचि पत्र मिले हैं. सौदा अब दूसरे चरण में जाएगा.'