नई दिल्ली: ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London) स्थित स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे (Stansted Airport) पर एयर इंडिया (Air India) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के 191 मुंबई-नेवार्क फ्लाइट (Mumbai-Newark Fight) को एहतियातन एअरपोर्ट पर उतारा गया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसिया मामलें की जांच कर रही है.
एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि, गुरुवार को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक यात्री विमान, जो कि संयुक्त राज्य के नेवार्क के लिए उड़ान भरी थी, उसकी एहतियाती लैंडिंग हुई. एयरलाइन ने कहा की इससे जुड़ी और जानकारी मिलते ही साझा की जाएगी.
Air India 191 Mumbai-Newark flight has made a precautionary landing at London Stansted Airport due to a bomb threat. More details awaited. pic.twitter.com/heSC3kUV2O
— ANI (@ANI) June 27, 2019
वहीं लंदन के एयरपोर्ट अथोरिटी ने बाद में कहा कि एहतियाती लैंडिंग के बाद रनवे को फिर से खोल दिया गया है और पूरी तरह से चालू हो गया है. हालांकि एयर इंडिया के यात्री विमान का रास्ता सुरक्षा कारणों से बदल दिया गया है.
गौरतलब हो कि बीते 3 जून को एयर इंडिया के एक बोइंग 777 विमान में लैंडिंग के बाद दरार दिखी थी. इसके उड़ान भरने पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई थी. अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे पर विमान उतरने के बाद उसके एक प्रवेश द्वार के नीचे दाएं कोने पर एक छोटी-सी दरार देखी गई थी.
एयरलाइन ने बाद में कहा था कि उसने कुल 210 यात्रियों में से 100 के लिए वैकल्पिक बंदोबस्त किए जिन्हें उसी विमान से वापसी की उड़ान भरनी थी. इसके बाद एयर इंडिया ने स्थानीय विमान देखरेख मरम्मत एजेंसियों से मदद ली.