वायुसेना का विमान जैसलमेर के पास सुनसान इलाके में हुआ क्रैश, कोई जनहानि नहीं- Video

राजस्थान के जैसलमेर के पिथला गांव के पास भारतीय वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया है. यह विमान सुनसान इलाके में गिरा, जिसमें जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

Air Force plane crashes (Photo: @IAF_MCC)

जैसलमेर, 25 अप्रैल: राजस्थान के जैसलमेर के पिथला गांव के पास भारतीय वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया है. यह विमान सुनसान इलाके में गिरा, जिसमें जनहानि की कोई सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें: Landslide hit Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में भारी भूस्खलन, चीन सीमा से सटी दिबांग वैली का संपर्क टूटा

क्रैश होने से विमान जल कर राख हो गया. इसका मलबा दूर-दूर तक फैला है. मलबे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. इस विमान में कोई पायलट नहीं था. इसलिए इसे जासूसी विमान माना जा रहा है.

देखें वीडियो:

हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वायुसेना के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खामियों की वजह से ये विमान क्रैश हुआ है.

Share Now

\