Air Force Day 2020: इंडियन एयर फोर्स का 88वां स्थापना दिवस, अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने वायुसेना को दी बधाई

भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "रक्षा सहयोग अमेरिका-भारत संबंधों की आधारशिला है, क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले और नियमों पर आधारित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करते हैं."

इंडियन एयर फोर्स का 88वां स्थपना दिवस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) गुरुवार को अपना 88 वां स्थापना दिवस (88th Anniversary) मना रही है. वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन हो रहा है. हर साल की तरह इस बार भी वायुसेना अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगी और भारतीय वायुसेना के विमान आसमान में अपनी ताकत दिखाएंगे. भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने वायुसेना को उनकी 88वें स्थापना दिवस की बधाइयां दीं.

भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर (Ken Juster) ने बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "रक्षा सहयोग अमेरिका-भारत संबंधों की आधारशिला है, क्योंकि हम एक स्वतंत्र, खुले और नियमों पर आधारित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए मिलकर काम करते हैं." केन जस्टर ने अपने इस ट्वीट में भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य 'नभ: स्पृशं दीप्तम्' भी लिखा है. 88 साल की हुई भारतीय वायुसेना, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी वायु योद्धाओं को बधाई, कहा- हमें आप पर गर्व.

केन जस्टर का ट्वीट:

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना दिवस का जश्न शुरू हो गया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि परेड शरू है. वायु सेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा, "मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय वायु सेना हमारे देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में हमेशा तैयार रहेगी."

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा, 'यह वर्ष वास्तव में अभूतपूर्व रहा, दुनिया भर में COVID-19 तेजी से फैला. इस पर हमारे देश की प्रतिक्रिया दृढ़ थी. हमारे योद्धाओं की दृढ़ता और संकल्प ने सुनिश्चित किया कि भारतीय वायुसेना इस दौरान अपने फुल स्केल ऑपरेशन की क्षमता को बनाए रखे.'

Share Now

\