एम करुणानिधि के निधन पर शोकाकुल हुई भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, ट्विटर पर जताया दुख
एआईडीएम प्रमुख एम करुणानिधि के निधन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी दुख का माहौल छाया हुआ है
चेन्नई: एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया. कावेरी अस्पताल ने एआईएडीएमके चीफ के निधन की पुष्टी कर दी है. अस्पताल के बयान के अनुसार, "बहुत ही दुख के साथ, हम हमारे प्यारे कलैगनार करुणानिधि की शाम छह बजकर बीस मिनट पर निधन की घोषणा करते हैं." बयान के अनुसार, "डॉक्टरों के एक समूह और नर्सों द्वारा पूरे प्रयास करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका."
अब उनके निधन पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक के बादल छा गए हैं. सोशल मीडिया पर करूणानिधि को याद करते हुए और उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के इन सेलिब्रिटीज ने ट्वीट किया है.
सिद्धार्थ: अंतिम तमिल टाइटन अब जा चुके हैं. तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि एक अतुलनीय इंसान थे. तमिलनाडु ने एक महान नेता और रचानात्मक शख्सियत को खो दिया है. हमारी खूबसूरत भाषा तमिल भी उन्हें याद करेगी. वो जो छोड़ गए हैं उसे भरने में एक उम्र बीत जाएगी."
रजनीकांत: यह एक काला दिन है जिसे मैं एक कलाकार के रूप में अपने जीवनकाल में नहीं भूल सकता.उनकी आत्मा को शांति मिले.
हंसिका: बड़े ही दुख के साथ डॉक्टर एम करुणानिधि के निधन की सूचना मिली. वो हमारे देश के सबसे बेहतरीन नेता थे. आशा करती हूं कि भगवान उनके परिवारवालों और तमिलनाडू के लोगों को इस दुख से उभरने के लिए शक्ति दें."
अनिरुद्ध रविचंदर: "एक महान समय का अब अंत हो चला है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
देश भर से करुणानिधि को उनके चाहनेवाले श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान दर्शा रहे हैं.