अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथयात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. पुलिस ने गुरुवार रात को अहमदाबाद के गोमतीपुर इलाके में 4 सूतली बम, 10 पाइप बम और एक पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अशोक यादव ने कहा, जहां से बम मिला है वह स्थान शनिवार को होनेवाली रथयात्रा के रूट से दूर है. यादव ने कहा, "हमने फोरेंसिक विशेषज्ञों को यह पता लगाने के लिए बुलाया है कि बम बनाने के लिए किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और यह उपयोग में लाया गया है या नहीं. फोरेंसिक जांच के लिए बम को भेज दिया गया है.”
पुलिस उपायुक्त हिमकारसिंह ने कहा कि हालांकि बम हाल ही में बनाया गया है. अब तक बरामद बम का और रथयात्रा से किसी भी प्रकार का संबंध सामने नहीं आया है.
बता दें कि 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे. पिछले पंद्रह दिनों से उनके दर्शन बंद था. भगवान का रथ लोग रस्सियों के सहारे खींचते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मोक्ष मिलता है. पापों से मुक्ति मिल जाती है.