Ahmedabad: 50 रुपये पॉकेट मनी मांगने पर पति ने GST ऑफिसर पत्नी को बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला

गुजरात के अहमदाबाद से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया हैं. यहां एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को 50 रुपये से ज्यादा पॉकेट मनी मांगने पर उसकी पिटाई कर दी. पति के पिटाई के बाद पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में बीते हफ्ते शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई हैं. पीड़िता महिला जीएसटी ऑफिसर है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गांधीनगर: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया हैं. यहां एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को 50 रुपये से ज्यादा पॉकेट मनी मांगने पर उसकी पिटाई कर दी. पति के पिटाई के बाद पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में बीते शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई हैं. पीड़िता महिला जीएसटी ऑफिसर (GST Officer) है और वह अहमदबाद के चंद्रपुर रीजन (Chandkheda Region) में कार्यरत हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपने शिकायत में कहा कि उसके पति और परिवार वाले उसे हर दिन सिर्फ 50 रुपये खर्च करने की अनुमति दी हैं. उनकी बात ना मानने पर पिटाई की धमकी दी जाती हैं. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि साल 2011 में उसने दानिलिमदा इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से उसने शादी कर ली. जिसके बाद वह पति और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रहने लगी. यह भी पढ़े: Delhi: पति ने बच्चों के सामने की पत्नी की पिटाई, महिला ने साड़ी से गला घोंटकर मारा

महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि शादी के बाद जूनियर क्लर्क के रूप में जीएसटी विभाग में उसकी नियुक्ति हो गई. जिसके बाद वह ऑफिस आना जाना शुरू की. लेकिन पति और परिवार वालों की तरफ से कहा गया कि पैसे बचाने के लिए वह सिर्फ अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा (AMTS) से सफर करें. महिला ने पुलिस के शिकायत में यह भी बताया कि उसके पति उसके अच्छे कपड़े पहनकर ऑफिस जाने पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का उसके ऊपर शक करता है.

महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 अगस्त को उसके पति ने उसे बुरी तरह पीटा. इसके बाद अपने पिता के यहां चली गई. महिला ने कहा कि इस बात को जब वह अपने परिवार वालों के सामने उठाई तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वह पति के व्यवहार से निराश होकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा और चोट पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई.

Share Now

\