Union Budget 2021-22: केंद्रीय बजट से पहले जानें मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब, रीबेट्स और 2020-21 आयकर दरों की करें जांच
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Union Budget 2021-22: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी यानि सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी. यह उनका तीसरा बजट होगा. दो बजट पेश करने के बाद उनका यह तीसरा बजट कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. क्योंकि कोरोना संकट के बीच जहां वे अपना बजट पेश करेगी. वहीं कोविड-19 महामारी के चलते पहली बार है पेपर पर नहीं छपेगा. इस बीच कल पेश होने वाले बजट को लेकर नौकरीपेशा किस्म के सभी लोग इनकम टैक्स स्लैब को लेकर काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. क्योंकि इस बार कोरोना महामारी के चलते लोगों का धंधा- व्यापर पूरी तरह से चौपट हो चुका हैं. ऐसे में लोगों की निगाले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर होगी कि इस बजट में टैक्स स्लैब में सरकार की तरफ से राहत दी जाएगी या नहीं.

बता दें कि वर्तमान में नौकरीपेशा लोगों को 5 लाख रुपये से 7.5 लाख के कमाई पर 10 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है. वहीं 7.5 लाख रुपये से 10 लाख के बीच कमाने वाले लोगों को 15 प्रतिशत, जबकि 10 लाख से 12.5 रुपये कमाने वाले लोगों को 20 प्रतिशत टैक्स देने पड़ते हैं. 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच के लोगों को 25 फीसदी टैक्स देने पड़ते हैं. यह भी पढ़े: Budget 2021: मोदी सरकार कोरोना महामारी के चलते हेल्थ बजट में कर सकती है बड़ा इजाफा 

 वर्तमान इनकम टैक्स टेस्ट्स और  2020-21 स्लैब,  यहां करें चेक:

Income Per Annum Existing Tax Rate New Tax Rate
Rs 0-2.5 Lakhs 0% 0%
Rs 2.5-5 Lakhs 5% 5%
Rs 5-7.5 Lakhs 20% 10%
Rs 7.5-10 Lakhs 20% 15%
Rs 10-12.5 Lakhs 30% 20%
Rs 12.5-15 Lakhs 30% 25%
Above Rs 15 Lakh 30% 30%

यहां करें चेक, वर्तमान इनकम टैक्स टेस्ट्स और 2020-21 का स्लैब:

Income Slabs (Individual below 60 years of age) Tax Rates Income Slabs (resident & above 60 years but below 80 years) Tax Rates Income Slabs (resident & above 80 years) Tax Rates
Total income up to Rs. 2.5 Lac NIL Total income up to Rs. 3.00 Lac NIL NA NA
Total income exceeds Rs. 2.5 Lac but less than Rs.5 Lac 5% on amount exceeding Rs. 2.5 Lac Total income exceeds Rs. 3 Lac but less than Rs.5 Lac 10% on amount exceeding Rs. 3.00 Lac Total income up to Rs. 5 Lac NIL
Total income exceeds Rs. 5 Lac but less than Rs.10 Lac 20% on Income exceeding Rs. 5 Lac + Rs. 25,000 Total income exceeds Rs. 5 Lac but less than Rs.10 Lac 20% on Income exceeding Rs. 5 Lac + Rs. 20,000 Total income exceeds Rs. 5 Lac but less than Rs.10 Lac 20% on Income exceeding Rs. 5 Lac
Total income more than Rs. 10 Lac 30% on Income exceeding Rs. 10 Lac + Rs. 1,25,000 Total income more than Rs. 10 Lac 30% on Income exceeding Rs. 10 Lac + Rs. 1,20,000 Total income more than Rs. 10 Lac 30% on Income exceeding Rs. 10 Lac + Rs. 1 Lac

यहां देखें वर्तमान  टैक्स स्लैब

हालांकि सरकार की तरफ से कल पेश होने वाले बजट को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सभी लोगों का ध्यान रखा जाएगा. हर साल की अपेक्षा यह बजट काफी मायने में खास होगा. इस बजट में अमीर और गरीब सभी लोगों का ध्यान रखा जायेगा.