Agniveer Recruitment: यूपी के 12 जिलों में होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानें कब से शुरू होगा रिक्रूटमेंट प्रोसेस

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में अग्निवीरों की भर्ती करने जा रही है. इनमें अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, झांसी, जालौन, ललितपुर, कासगंज, मथुरा और मैनपुरी जनपद शामिल हैं. अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया 14 जुलाई 2024 से शुरू होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को 100-100 के ग्रुप में बांटा जाएगा. भर्ती के दौरान पहले दस्तावेजों की जांच होगी, इसके बाद सभी युवाओं को 1600 मीटर की दौड़ में शामिल कराया जाएगा. इसके लिए उन्हें 5 से 7 मिनट का समय दिया जाएगा.

दौड़ प्रतियोगिता में सफल युवाओं का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. इसमें चेस्ट मैपिंग, हाइट मैपिंग, बीम टास्क और लॉन्ग जंप टास्क शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Citizens in Russian Army: रूसी सेना में 200 भारतीय नागरिकों की भर्ती! विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता (Watch Video)

इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर रक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती रैली स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी है. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के दलाल से संपर्क न करें. आगरा के एडीएम सिटी अनूप कुमार ने बताया कि इस भर्ती के दौरान स्टेडियम में पानी, स्वास्थ्य व बिजली जैसी व्यवस्था की जा रही है. रैली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती भी की जाएगी.