आशीष खेतान ने छोड़ा केजरीवाल का साथ, तो कुमार विश्वास ने कसा तंज, कहा- बौनों का दरबार बनाकर क्या पाया
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर एक शायरी लिखा है. जिसमें उन्होंने आशीष खेतान के इस्तीफे को क़ुरबानी का नाम दिया है. बता दें कि महज दस दिनों के अंदर अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी अभी अपनों के नाराजगी और अंदरूनी रस्साकसी से जूझ रही है. केजरीवाल के इस पार्टी का आलम ऐसा है कि बनने के बाद से अब तक 13 नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. एक दौर था जब इन्होने अरविंद केजरीवाल के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी थी. आशुतोष के बाद एक और नेता आशीष खेतान ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. आशीष खेतान के बाद कवि कुमार विश्वास ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है.
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर एक शायरी लिखा है. जिसमें उन्होंने आशीष खेतान के इस्तीफे को क़ुरबानी का नाम दिया है. बता दें कि महज दस दिनों के अंदर अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल आशुतोष के बाद एक और पत्रकार आशीष खेतान ने भी आम आदमी पार्टी (आप) से नाता तोड़ दिया है.
वहीं खबरों की माने तो खेतान केजरीवाल से कई मुद्दों पर नाराज चल रहे है. खेतान ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आप के ही टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार आप ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा को खेतान की जगह नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतारने की पेशकश की. इसी कारण खेतान ने आप से दूरी बना ली है.
बता दें कि आप नेता आशीष खेतान ने ट्वीट कर कहा है कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी लॉ प्रैक्टिस पर है, इसलिए मैं एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हूं. इससे पहले AAP नेता आशुतोष ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि हर सफर का अंत होता है. आम आदमी पार्टी के साथ मेरा शानदार और क्रांतिकारी सफर आज खत्म हुआ. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिखा कि ये फैसला मैंने निजी कारणों से लिया है.
पत्रकार से नेता बने आशुतोष के बाद एक और नेता आशीष खेतान ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. आशीष खेतान ने आशुतोष के साथ ही 15 अगस्त को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आशीष के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद के जरीवाल पर तंज कसा है. कुमार विश्वास ने आशीष खेतान के इस्तीफे को एक और आत्मसमर्पित क़ुरबानी का नाम दिया है.