पटना: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों सपूतों रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर शनिवार को पटना हवाई अड्डा पहुंचे. पार्थिव शरीरों के यहां पहुंचते ही पूरा हवाई अड्डा परिसर 'भारत माता की जय', 'शहीद अमर रहें' जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा. बिहार के दोनों शहीद सपूतों के पार्थिव शरीरों को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं और अधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी.
इसके बाद मसौढ़ी के शहीद जवान संजय का पार्थिव शरीर तारेगना स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद रतन कुमार ठाकुर के पार्थिव शरीर को पटना में अंतिम विदाई देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भागलपुर के कहलगांव ले जाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद बिहार के लोगों में आक्रोश है. लोग सरकार से इन शहीद जवानों का बदला लेने की मांग कर रहे हैं.