पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद रतन टाटा करेंगे RSS चीफ मोहन भागवत के साथ मंच साझा
नाना पालकर स्मृति समिति के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. संस्था नाना पालकर स्मृति समिति ने अपने इस इस कार्यक्रम में इस बार रतन टाटा और मोहन भागवत को प्रमुख अतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया है
मुंबई. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के साथ उद्योगपति रतन टाटा मंच साझा करते नजर आएंगे. मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान रतन टाटा और मोहन भागवत अगस्त महीनें में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बता दें कि इससे पहले नागपुर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी एक कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं.
खबरों के मुताबिक रतन टाटा मुंबई में 24 अगस्त को आयोजित होने वाले नाना पालकर स्मृति समिति के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. संस्था नाना पालकर स्मृति समिति ने अपने इस इस कार्यक्रम में इस बार रतन टाटा और मोहन भागवत को प्रमुख अतिथि के तौर पर निमंत्रण दिया है. नाना पालकर स्मृति एक एनजीओ है. जो अपने संस्थान के माध्यम से गरीब मरीजों की सहायता का काम करता है.
वैसे यह पहली बार नहीं है जब रतन टाटा और मोहन भगावत एक मंच पर साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले भी दोनों 2016 में एक मंच पर आ चुके हैं. गौरतलब हो कि 7 जून को नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के विदाई संबोधन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था. जिसे प्रणब मुखर्जी ने स्वीकार भी कर लिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने नाराजगी भी जताई थी.