पेट्रोल के बाद महाराष्ट्र में डीजल भी हुआ सस्ता, कीमत में 4 रुपए 6 पैसे की हुई कटौती
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Getty)

मुंबई: पेट्रोल के बाद सूबे की महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने डीजल के दाम कम करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में डीजल की कीमतें 4.06 रुपए कम हो गई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को डीजल पर करों में कटौती की घोषणा की. राज्य सरकार ने डीजल की कीमत में 1.56 रुपए की कमी की. तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों को 2.5 रुपए की राहत देने का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से भी तेल की कीमतों में कमी करने की बात कही थी. इसके बाद कई राज्यों ने तेल की कीमतों में कमी की और अब बिहार सरकार ने भी उसी दिशा में कदम उठाते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी कर दी है.

वही इससे पहले नासिक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि डीजल की कीमतों में भी 4 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पेट्रोल की कीमत में 2.50 रुपए प्रति लीटर वैट कटौती का लोगों ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया है. यह भी पढ़े-पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने के लिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया ये आईडिया

इसके पहले चंडीगढ़ और बिहार सरकार (Bihar Govt) ने तेल की कीमतों में कमी की घोषणा की थी. चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल पर 1.50 रुपए कम कर दिए थे जिसके बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल कुल 4 रुपए सस्ता हो गया. वहीं बिहार सरकार ने दामों में कटौती करते हुए पेट्रोल 2.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.55 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया.

केंद्र द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद महाराष्ट्र सहित 10 राज्यों ने पेट्रोल पर स्थानीय करों जैसे वैट में कटौती की थी. महाराष्ट्र ने हालांकि केवल पेट्रोल पर वैट में कटौती की थी.