VIDEO: कड़ाके की ठंड में ऑपरेशन के बाद 43 महिलाओं को नीचे फर्श पर सुलाया, हिंगोली जिले के सरकारी हॉस्पिटल की घटना, सीएम ने लिया संज्ञान
Credit-(X ,Saam Tv )

हिंगोली, महाराष्ट्र: हिंगोली जिले के कलमनुरी के अखाड़ा बाळापूर के सरकारी अस्पताल में परिवार नियोजन के ऑपरेशन  के बाद महिलाओं को कड़ाके की ठंड में फर्श पर सुलाने की शर्मनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है की 43 महिलाओं को ऑपरेशन के बाद कड़कड़ाती ठंड में नीचे हॉस्पिटल के फर्श पर सुलाया गया.

इस घटना के बाद राज्य की स्वास्थ सेवा की एक बार फिर पोल खुल गई है. बताया जा रहा है की सीएम फडणवीस ने खुद इस मामले पर संज्ञान लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये रिपोर्ट  साम टीवी ने दी है. ये भी पढ़े:Hingoli Shocker: हिंगोली में महावितरण की मीटिंग में अचानक इंजिनियर को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल में इलाज से पहले ही हुई मौत

हिंगोली जिले में ऑपरेशन करने के बाद महिलाओं को फर्श पर सुलाया 

जानकारी के मुताबिक़ परिवार नियोजन के लिए हॉस्पिटलों को ऑपरेशन का टारगेट दिया जाता है. हॉस्पिटल की ओर से टारगेट पूरा करने के लिए एक ही दिन में शिबिर का आयोजन किया गया था. अपर्याप्त सुविधाओं के बावजूद 43 महिलाओं का परिवार नियोजन के ऑपरेशन किए गए. हॉस्पिटल में कॉट उपलब्ध नहीं होने के कारण महिलाओं को मजबूरन जमीन पर सोना पड़ा. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन में खलबली मच गई.

इस घटना की साम टीवी ने रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद सीएम फडणवीस ने इसपर संज्ञान लेते हुए इस घटना के जांच के आदेश दिए है. इस घटना के बाद हिंगोली का स्वास्थ विभाग भी काम पर लग गया है. इसके बाद हिंगोली से हॉस्पिटल में 10 बेड भेजे जाने की जानकारी सामने आई है. इसके साथ ही दोषी पाएं जानेवाले डॉक्टरों पर भी कार्रवाई करने की जानकारी स्वास्थ अधिकारी ने दी है.उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने इस घटना पर सीएम पर जमकर निशाना साधा है.