Nivar Cyclone: चक्रवात 'निवार' के जाने के बाद आंध्र प्रदेश के उप्पदा गांव के तट पर बिखरा मिला सोना, जानिए पूरा माजरा
चक्रवाती तूफान 'निवार' ने पूरे आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तबाही मचाई. हालांकि इसी चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ लोगों के चेहरे भी खिल गए. दरअसल राज्य के पूर्वी गोदावरी (Godavari) जिले के तटीय गांव उप्पदा (Uppada) में समुद्र तटों पर कुछ खुशनसीब लोगों को सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिले.
अमरावती: चक्रवाती तूफान 'निवार' (Cyclone Nivar) ने पूरे आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तबाही मचाई. हालांकि इसी चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ लोगों के चेहरे भी खिल गए. दरअसल राज्य के पूर्वी गोदावरी (Godavari) जिले के तटीय गांव उप्पदा (Uppada) में समुद्र तटों पर कुछ खुशनसीब लोगों को सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिले. यह खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग समुद्र किनारे सोना खोजने के लिए इकठ्ठा हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उप्पदा में समुद्र के किनारे लोगों को शुक्रवार सुबह सोने के टुकड़े मिले है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 50 लोगों को लगभग 3,500 रुपये का सोना मिला. हालांकि कुछ लोग अपनी किस्मत चमकाने के मकसद से तट पर ही रेत को छानते हुए भी देखे गए. सोना खरीदने के लिए सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा PhonePe
स्थानीय लोगों का मानना है कि सोने के टुकड़े चक्रवात तूफान निवार की वजह से तट पर पहुंचे थे. हालांकि इस वाकिये का रहस्य गहराता जा रहा है. बताया जा रहा है कि उप्पदा में सोना मिलने की बात का पता राजस्व विभाग को भी चल गया है और अधिकारी जल्द ही गांव का दौरा करने वाले है.
समुद्र तट पर सोना मिलने के असली कारण का अभी पता नहीं चला है. हालांकि यह क्षेत्र बड़े पैमाने पर मिट्टी के कटाव के लिए जाना जाता है. स्थानीय पुलिस की मानें तो हाल ही में मिट्टी के कटाव से दो मंदिर टूट गए थे. पिछले दो दशकों में क्षेत्र में लगभग 150 एकड़ भूमि मिट्टी के कटाव में चली गई है.