Advisory for Indian Nationals: लेबनान जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी, इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच युद्ध की आशंका के चलते लिया गया फैसला
Indian Passport | Pixabay

Advisory for Indian Nationals: लेबनान के बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल से कहा है कि हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर सभी भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा करने में सावधानी बरतनी चाहिए. लेबनान आने से पहले भारतीयों को बेरूत स्थित भारतीय दूतावास से ईमेल आईडी- cons.beirut@mea.gov.in  या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.

दरअसल, लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह ने गोलान हाइट्स नाम के एक फुटबॉल ग्राउंड पर बीते रविवार को मिसाइल हमला कर दिया था. इस अटैक में 12 बच्चों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच एक बड़े युद्ध की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Rocket Attack in Golan Heights: गोलन हाइट्स में रॉकेट हमले में 10 की मौत, हिजबुल्लाह का हमले से इनकार

लेबनान जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

इजरायली मीडिया का दावा है कि रॉकेट लेबनान से हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह द्वारा दागा गया, जबकि हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम को हुए हमले में शामिल होने से इनकार किया और कहा कि शिया समूह का "इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. हिजबुल्लाह के इनकार के बाद, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने एक बयान में कहा कि आईडीएफ के आकलन और हमारे पास उपलब्ध खुफिया जानकारी के बाद, मजदल शम्स पर रॉकेट फायर हिजबुल्लाह द्वारा किया गया था.