सिंगर अदनान सामी ने नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में कह दी ये बड़ी बात

भारत की नागरिकता प्राप्त कर चुके सिंगर अदनान सामी ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया है. अदनान ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्य इस्लामिक देशों में मुस्लिमों को उनके धर्म के आधार पर किसी तरह का दबाव और प्रताड़ना नहीं है.

अदनान सामी (Photo Credits: Instagram)

Citizenship Amendment Bill 2019: नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार देर रात को पास कर दिया गया. इसे लेकर जहां कई लोगों ने इसका `समर्थन किया है वहीं कई तबके के लोग और राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. अब बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने भी इस विधेयक का समर्थन करते हुए ट्विटर पर अपनी बात रखी है. ये भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विधेयक 2019: अमित शाह का तीखा हमला, कहा- कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया

भारत की नागरिकता हासिल कर चुके सिंगर अदनान सामी ने ट्विटर पर इस बिल के समर्थन में कहा कि इस्लामिक देशों में मुसलामानों को उनके धर्म के आधार पर प्रताड़ित नहीं किया जा रहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कैब बिल 4 धर्मों के लिए है जिन्हें लोकतांत्रिक राज्यों में सताया जा रहा है. मुसलामानों को पाकिस्तान, अफगानिस्तान या बांग्लादेश में उनके धर्म के नाम पर प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है. मुसलमान अब भी पहले की तरह ही भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी का स्वागत है लेकिन कानूनी रूप से सामने के मुख्य द्वार से."

विधेयक का समर्थन करने के चलते अदनान सामी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जिसका करारा जवाब देते हुए अदनान ने ट्विटर पर लिखा, "ट्रोल्स, कृपया करके एक सीधी लाइन बनाएं और अपने सभी अज्ञानता के साथ मेरे पास आए, आधा ज्ञान और अजेंडा."

आपको बता दें कि अदनान सामी को साल 2015 में भारतीय नागरिकता प्रदान की गई थी. उन्होंने कहा था कि भारत में असहिष्णुता नहीं है और ऐसे में वो यहां की नागरिकता पाकर बेहद खुश हैं.

Share Now

\