मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व एटीएस चीफ और पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) हिमांशु रॉय ने शुक्रवार को अपने घर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. बता दें की 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने नासिक के पुलिस के कमिश्नर का पद भी संभाल था.
खबरों के अनुसार शुक्रवार सुबह उन्होंने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी. उन्होंने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच की थी. अंडरवर्ल्ड की कवरेज करने वाले चर्चित पत्रकार जेडे की हत्या की गुत्थी को भी उन्होंने सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. रॉय ने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के ड्राईवर आरिफपर हुई गोलीबारी के मामले की भी जांच की थी. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय बीमारी के चलते 2016 से ऑफिस नहीं जा रहे थे.
Former Maharashtra ATS Chief Himanshu Roy committed suicide by shooting himself at his residence in Mumbai. He was brought dead to Bombay hospital. pic.twitter.com/46t3d3IG0J
— ANI (@ANI) May 11, 2018
फिलहाल उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि बीमारी के चलते वह लगातार डिप्रेशन में चल रहे थे. रॉय को अपनी फिटनेस के लिए जाना जाता था. एक सख्त अफसर के तौर पर पहचान रखने वाले रॉय के इस तरह से आत्महत्या करने के मामले ने सबको चौंका दिया है.इस मामले में अब तक उनके परिवार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.