4 अगस्त आज का इतिहास: इसी दिन हुआ था चुलबुले अदाकार और हरदिल अजीज गायक किशोर कुमार का जन्म, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य घटनाएं
किशोर कुमार (Photo Credits: Facebook)

4 अगस्त आज का इतिहास : निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह-तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) का जन्म चार अगस्त को हुआ था. देश की पहली पूर्ण कॉमेडी फिल्म मानी जाने वाली ‘चलती का नाम गाड़ी’ में किशोर कुमार ने अपने दोनो भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का पत्थर हैं.

देश दुनिया के इतिहास में चार अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़े : 20 जून आज का इतिहास : आज ही के दिन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की हुई थी ओपिंगिंग, जानें और खास बातें

1666 : नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई.

1886 : कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया.

1870 : ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना.

1929 : अभिनेता, गायक, निर्देशक किशोर कुमार का जन्म.

1935 : गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 को ब्रिटिश राजशाही की मंजूरी मिली.

1954 : पाकिस्तान सरकार ने हाफिज जालंधरी द्वारा लिखे गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी.

1956 : देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर ‘अप्सरा’ शुरू हुआ.

1964 : गत् 21 जून से अमेरिका में लापता तीन नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं के शव फिलाडेल्फि़या के एक निर्माणाधीन बाँध के निकट ज़मीन में दफन मिले.

1967 : विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण.

1997 : मो. ख़ातमी ने ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

2000 : ब्रिटेन की महारानी राजमाता एलिजाबेथ ने अपना सौवां जन्मदिन मनाया. वह शाही घराने की पहली सदस्य हैं, जिन्होंने उम्र का सैकड़ा पार किया.

2004 : नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावला नाम दिया.

2007 : मंगल ग्रह की खोज के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण.

2008 : सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम को नवरत्न का दर्जा दिया.