Video: एक्टिविस्ट और कांग्रेस पार्टी के सदस्य सीके रविचंद्रन की हार्ट अटैक से मौत, बेंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आया अटैक, सीएम ने जताया शोक
Credit -(Twitter -X)

Video: कर्नाटक के राज्यपाल की ओर से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुक़दमा चलाने की अनुमति देने के खिलाफ कर्नाटक पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक संघ के एक्टिविस्ट और पार्टी के कार्यकर्त्ता सीके रविचंद्रन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. वीडियो में आप देख सकते है की वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, और इतने में ही वे असहज होकर नीचे गिर जाते है. बता दें की सीके रविचंद्रन कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा सीएम पर मुक़दमा चलाने के विरोध में मीडिया से बात कर रहे थे.

उनकी मौत के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा ,' राज्यपाल के आदेश के खिलाफ बेंगलुरु प्रेस क्लब में रविचंद्रन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान सदस्य रविचंद्रन को अटैक आया. उनकी मौत संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए हुई है. ये बहुत ही दुखदायी घटना है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ये भी पढ़े :कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की बढ़ सकती मुश्किलें, MUDA घोटाला मामले में पत्नी समेत रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज

देखें वीडियो :

बता दें की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घोटाले मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया है. उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत के उस आदेश को चुनौती है, जिसमें कथित मुडा घोटाले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोर्ट से अस्थायी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट का कहना है कि 29 अगस्त को अगली सुनवाई तक एमयूडीए के मामले में सीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.