उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जल्द होगा शुरू, पत्थरों से भरे 70 ट्रक भेजेगा VHP
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले हफ्ते पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर निर्माण को लेकर कानून की मांग की थी. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की तरह से दावा किया गया है. कि मंदिर निर्माण को लेकर उनकी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है और पत्थरों को तराशने के काम शुरू कर भी दिया गया है. पत्थरों से भरे 70 ट्रक पत्थर और कारीगर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उनकी तरह से जल्द भेजें जाएंगे

मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी नेताओं का कहना है कि ये पत्थर पहुंचने के बाद पहले मंदिर निर्माण के लिए पिलर बनाने का काम पहले शुरू किया जाएगा. इसके बाद इस मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में है. सुनवाई के बाद कानूनी बाधा ख़त्म होने के बाद मंदिर का पूर्णरूप से निर्माण किया जाएगा. वहीं मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय वाइस प्रेजिडेंट चंपत राय का कहना है कि मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी इस बार पीछे हटने वाली नहीं है. क्योंकि उनकी ये लड़ाई सच्चाई की विजय के लिए है. वे सिर्फ इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे है. यह भी पढ़े: विजयदशमी उत्सव में बोले RSS चीफ मोहन भागवत, राम मंदिर निर्माण के लिए बने कानून

वहीं वीएचपी नेताओं के इस दावे के बाद राम मंदिर निर्माण के मामले में मुस्लिमों की तरफ से बात करने वाले इक्बाल अंसारी ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है, मोदी सरकार इस मामले में किसी को ऐसा बयान देने और दावा करने को लेकर रोकना चाहिए क्योंकि यह मामला देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और लोगों को फैसले का इंतजार करना चाहिए.