Accident Case: यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, 2 की मौत, 4 घायल

दिल्ली से आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS Infographics)

गौतमबुद्ध नगर,24 अक्टूबर: दिल्ली (Delhi) से आगरा (Agra) यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह भी पढ़े:Jharkhand: मजदूरों से भरा ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत, 30 घायल

दरअसल दिल्ली से आगरा जा रही गाड़ी तेज रफ्तार गाड़ी नेथाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के अंतर्गत खड़े ट्रैवेल में टक्कर मार दी जिसके कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं पुलिस द्वारा 4 अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है ट्रैवलर में तकनीकी खराबी आने के कारण एक्सप्रेस वे के साइड में खड़ी थी, वहीं ट्रैवलर से दो लोग नीचे उतरे हुए थे.

तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मारी, गाड़ी में बैठे तीन घायल केप टाउन निवासी है. हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार से घायलों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल एक है कि घायलों ने शराब का सेवन किया हुआ था या गाड़ी का नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.

Share Now

\