नई दिल्ली. दक्षिणी हिंद महासागर में शुक्रवार को आए तूफान में फंसे नौसेना के फ्लाइंग ऑफिसर और याट के कमांडर अभिलाष टॉमी की नौका का पता चल गया है. जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ्रांसीसी जहाज उनके बचाव के लिये वहां पहुंच सोमवार तक पहुंच जाएगा. यह जहाज नौसेना अधिकारी की वेसल से करीब एक घंटी की दूरी पर है. अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेने गए थे लेकिन इस दौरान दक्षिण हिंद महासागर में आए तूफान से वे बुरी तरह से घायल हो गए थे.
फिलहाल जो ताजा जानकारी सामने आ रही है. उसके अनुसार घायल अभिलाष टॉमी ने कड़ी मशक्कत कर के आइस टी बनाकर पिया, लेकिन इस दौरान उनके सीने में जलन और उल्टी की शिकायत की है. वहीं उन्हें बचाने का कार्य तेजी से शुरू हो गई है. अभिलाष टॉमी को ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिक जहाज एचएमएएस बैलारेट पर ले जाया जाएगा. बता दें कि टॉमी दक्षिण हिन्द महासागर में उठीं 14 मीटर ऊंची लहरों से उत्पन्न तूफान में उनकी नौका फंस गई थी. जिसके कारण उनकी पीठ में चोट आई थी.
Spoke to VCNS VAdm Ajit Kumar P, AVSM, VSM regarding the condition of injured navy officer @abhilashtomy. The Rescue Mission is being coordinated with the Australian Navy.The injured officer shall be picked up in the next 16 hrs by a French vessel Osiris.#GoldenGlobeRace2018
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 23, 2018
वहीं कमांडर टॉमी के जहाज का भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट ने पता लगा लिया है. इस बात की जानकारी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट कर के दिया. फिलहाल पूरी दुनिया की नजर है इस बहादुर सिपाही पर और लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें सही सलामत बचा लिया जाए.
Help is reaching Commander and Golden Globe Race (GGR) skipper Abhilash Tomy anytime. He will be rendered first aid and then will be rescued: Navy Spokesperson DK Sharma
— ANI (@ANI) September 24, 2018
गौरतलब हो कि अभिलाष टॉमी पहले इंसान हैं जिन्होंने 2013 में पूरे विश्व का समुद्री रास्ते से चक्कर लगाया था. अभिलाष टॉमी 30 हज़ार मील की इस यात्रा में शामिल होने वाले वो एकमात्र भारतीय हैं. फिलहाल टॉमी इस वक्त हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से 1900 मील की दूरी पर हैं.