हिंद महासागर में फंसे कमांडर अभिलाष टॉमी का पता चला, बचाने में जुटी नौसेना, आज पहुंच जाएगी मदद
भारतीय नौसेना के अधिकारी अभिलाष टॉमी ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली. दक्षिणी हिंद महासागर में शुक्रवार को आए तूफान में फंसे नौसेना के फ्लाइंग ऑफिसर और याट के कमांडर अभिलाष टॉमी की नौका का पता चल गया है. जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ्रांसीसी जहाज उनके बचाव के लिये वहां पहुंच सोमवार तक पहुंच जाएगा. यह जहाज नौसेना अधिकारी की वेसल से करीब एक घंटी की दूरी पर है. अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेने गए थे लेकिन इस दौरान दक्षिण हिंद महासागर में आए तूफान से वे बुरी तरह से घायल हो गए थे.

फिलहाल जो ताजा जानकारी सामने आ रही है. उसके अनुसार घायल अभिलाष टॉमी ने कड़ी मशक्कत कर के आइस टी बनाकर पिया, लेकिन इस दौरान उनके सीने में जलन और उल्टी की शिकायत की है. वहीं उन्हें बचाने का कार्य तेजी से शुरू हो गई है. अभिलाष टॉमी को ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिक जहाज एचएमएएस बैलारेट पर ले जाया जाएगा. बता दें कि टॉमी दक्षिण हिन्द महासागर में उठीं 14 मीटर ऊंची लहरों से उत्पन्न तूफान में उनकी नौका फंस गई थी. जिसके कारण उनकी पीठ में चोट आई थी.

वहीं कमांडर टॉमी के जहाज का भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट ने पता लगा लिया है. इस बात की जानकारी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट कर के दिया. फिलहाल पूरी दुनिया की नजर है इस बहादुर सिपाही पर और लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें सही सलामत बचा लिया जाए.

गौरतलब हो कि अभिलाष टॉमी पहले इंसान हैं जिन्होंने 2013 में पूरे विश्व का समुद्री रास्ते से चक्कर लगाया था. अभिलाष टॉमी 30 हज़ार मील की इस यात्रा में शामिल होने वाले वो एकमात्र भारतीय हैं. फिलहाल टॉमी इस वक्त हिंद महासागर में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से 1900 मील की दूरी पर हैं.