नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा-गरीबी पर किए गए काम को पहचान मिलने से खुश

वर्ष 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दुनिया के सबसे गरीब लोगों को ध्यान में रखकर किए गए काम को इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर वह खुश हैं.

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी (Photo Credits-ANI Twitter)

न्यूयॉर्क. वर्ष 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दुनिया के सबसे गरीब लोगों को ध्यान में रखकर किए गए काम को इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर वह खुश हैं.

बनर्जी को यह पुरस्कार उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से मिला है. उन्हें यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए उनके शोध कार्यों के लिए दिया गया है. 

यह भी पढ़े-अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को मिला अर्थशास्त्र का Nobel पुरस्कार

ANI का ट्वीट-

नोबेल प्राइज डॉट ओआरजी को दिए साक्षात्कार में बनर्जी ने कहा कि यह पुरस्कार इस तथ्य को प्रतिबिंबित करता है कि ‘‘हम कभी कभी सबके भले की बात करते हैं. लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर ऐसे पुरस्कार के मामले में हमेशा ध्यान नहीं दिया जाता है.’’उन्होंने कहा कि वह खुश है कि इस ओर भी कुछ ध्यान दिया गया है.

Share Now

\