भारत को बर्बाद करने की साजिश रचने वाला आतंकी माजिद बाबा गिरफ्तार, 2 लाख रुपये का था ईनाम, लाया गया दिल्ली
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. इन गिरफ्तारियों के साथ ही सेना ने जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों का प्रसार करने की आतंकी संगठन की साजिश को विफल करने का दावा किया
नई दिल्ली: भारत में आतंक फैलाने की नापाक मंशा रखने वाले आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. आतंकी अब्दुल माजिद बाबा (Abdul Majeed Baba) जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad ) के लिए काम करता था. अब्दुल माजिद बाबा पर दो लाख रुपये का ईनाम था. बता दें कि इंटेलिजेंस इनपुट्स से मिली जानकारी के बाद कार्रवाई की और उन्होंने आतंकी को श्रीनगर से दबोच लिया. मजीद बाबा को 11 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. इन गिरफ्तारियों के साथ ही सेना ने जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों का प्रसार करने की आतंकी संगठन की साजिश को विफल करने का दावा किया. जम्मू क्षेत्र के पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर और रामबन जिले और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बीच स्थित गूल-रामबन का इलाका 2000 तक विदेशी आतंकियों का एक संचालन केंद्र और एक लॉन्चिंग पैड रहा है.
यह भी पढ़ें:- कश्मीर में भड़की हिंसा, 47 सुरक्षाकर्मियों सहित 20 लोग घायल, कई इलाकों में कर्फ्यू
गौरतलब हो कि अप्रैल महीने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट (IS) से ताल्लुकात रखने वाले मोहम्मद फैज को कथित रूप से दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान दिल्ली के गढ़ी मेंदू निवासी फैज को इस्लामिक स्टेट समर्थक मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का एक मुख्य सदस्य पाया गया था.