नई दिल्ली, 25 मई: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन चक्कर आने के बाद तिहाड़ जेल में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. चेकअप के लिए उन्हें दीनदयाल अस्पताल लाया गया है. Delhi: ‘आप’ ने पुलिसकर्मी पर सिसोदिया से ‘बदसलूकी’ करने का आरोप लगाया, पुलिस ने किया इनकार.
जेल अधिकारियों के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "आज सुबह लगभग 6 बजे, अंडर ट्रायल कैदी (UTP) डॉ सतेंद्र जैन सेंट्रल जेल (CJ-7) के अस्पताल के मेडिकल इंस्पेक्शन (MI) कमरे के बाथरूम में गिर गए, जहां उन्हें सामान्य निगरानी में रखा गया था."
अधिकारियों के मुताबिक, डॉक्टरों ने जैन की जांच की और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य पाए गए . जेल अधिकारियों के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "उन्हें आगे डीडीयू अस्पताल में रेफर किया गया क्योंकि उन्होंने पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की थी." इससे पहले स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत के बाद सोमवार को आप के पूर्व मंत्री जैन को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था.
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जैन तेज कमर दर्द से पीड़ित हैं, जिसके कारण डिस्क स्लिप होने के कारण वर्टिगो और पुरानी पीठ के निचले हिस्से में दर्द होता है. पार्टी ने कहा कि दर्द उनके निचले अंगों में फैलता है, जिससे उसे लगातार झुनझुनी और चलने-फिरने में कमजोरी महसूस होती है. बता दें कि धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं.