आज का मौसम: IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट; पढ़ें 18 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इस समय देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने 18 सितंबर को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Representational Image | PTI

आज का मौसम: इस समय देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने 18 सितंबर को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'यागी' के अवशेषों के कारण देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो चुका है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान यागी के अवशेष के झारखंड में सक्रिय होने के बाद तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है जिससे दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में बुधवार को भी अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

IMD ने उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में बारिश से जुड़े संभावित जोखिमों से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

Aaj Ka Mausam: IMD अपडेट

दिल्ली में आज का मौसम: झमाझम बारिश का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर में 18 और 19 सितंबर को अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सक्रिय बारिश का सिस्टम झारखंड से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे राजधानी में झमाझम बारिश हो सकती है. 18 सितंबर को तेज बारिश और 19 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है, जिससे शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 32-35°C और न्यूनतम तापमान 23-25°C के बीच रहेगा.

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम: भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 18 सितंबर को जोरदार बारिश की संभावना है. IMD ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. चक्रवाती तूफान 'यागी' का प्रभाव यूपी में अगले तीन दिनों तक रहेगा, जिससे पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

उत्तराखंड में आज का मौसम: बारिश का दौर जारी

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है. राज्य के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. अगले कुछ दिनों तक यहां रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

राजस्थान में आज का मौसम

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में 18 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर में बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. यहां आने वाले दिनों में बारिश की संभावना कम है.

Share Now

\